बम फटा
कहा
फिर बम्बई में
बम्बई वाले बम कहा से लाते है
जो रोज फाड़ते है
और चिथड़े हो जाते है
ये सवाल
बम्बई वालों से है
पैसे तुम कमाओ
और रक्छा हम करे .. क्यों
क्यों करते हो भरोसा
जो बार-बार तोड़ते आये हैं
बजट बनाओ
सी-सी टी वी लगाओ
चौराहों पर कमांडो तैनात करो
समुद्री सीमा की निगरानी करो
घरों से आस पास छिपे दुश्मन
पहचानो, नंगा करो
आँख कान खोलो
मुह बंद रखो
प्रतिक्रिया देने के लिए भी नहीं
कुतर्कों के लिए जो नियुक्त हैं
उन्हें ही देने दो
तुम समेट सको तो अपने टुकड़े समेटो
अस्पताल में सिलवाओ
अगले धमाके में
काम आएंगे ..
समुद्री सीमा की निगरानी करो
ReplyDeleteघरों से आस पास छिपे दुश्मन
पहचानो, नंगा करो
आँख कान खोलो
मुह बंद रखो
प्रतिक्रिया देने के लिए भी नहीं
कुतर्कों के लिए जो नियुक्त हैं
बहुत सटीक लिखा है कुश्वंश जी आभार
बार-बार बम्बई मत कहिये -राज ठाकरे जी ने पढ़ लिया तो तूफ़ान मचा देंगे .अब ये उनकी ''मुंबई '' है .
ReplyDelete