नेताजी वोट मांगने आये
पिछली बार आये थे तो
हैंगर में टंगी कमीज़ थे
आज सफ़ेद तिरपाल ढके हांथी
एक साल में ही काया बदल गयी
थोडा सा चलते ही हांफ जाते
किसी पुलिस वाले को देखते
और काप जाते
पत्रकार साथ थे
माजरा क्या है
माथे पे आये पसीने का
जान ही नहीं पाए
किसी ने पूंछा
बात क्या है ?
नेता जी क्यों डर रहे हैं
सत्ता में होकर भी इतना डर
समझ से परे है
साथ चल रहे पीये बोले
दरअसल नेताजी का गाँव आने वाला है
और गाँव के मुखिया वही है
जो नेताजी को भैष चोरी में
गाँव बदर किये थे
और जिसकी भैष चुराए थे
उसका बेटा थानें में दारोगा है
और गाँव का बच्चा बच्चा
भैष चोर को पहचानता है
नेता जी के
बचपन से जवानी तक के
सारे कारनामे जानता है
पिछली बार आये थे तो
हैंगर में टंगी कमीज़ थे
आज सफ़ेद तिरपाल ढके हांथी
एक साल में ही काया बदल गयी
थोडा सा चलते ही हांफ जाते
किसी पुलिस वाले को देखते
और काप जाते
पत्रकार साथ थे
माजरा क्या है
माथे पे आये पसीने का
जान ही नहीं पाए
किसी ने पूंछा
बात क्या है ?
नेता जी क्यों डर रहे हैं
सत्ता में होकर भी इतना डर
समझ से परे है
साथ चल रहे पीये बोले
दरअसल नेताजी का गाँव आने वाला है
और गाँव के मुखिया वही है
जो नेताजी को भैष चोरी में
गाँव बदर किये थे
और जिसकी भैष चुराए थे
उसका बेटा थानें में दारोगा है
और गाँव का बच्चा बच्चा
भैष चोर को पहचानता है
नेता जी के
बचपन से जवानी तक के
सारे कारनामे जानता है
:))
ReplyDelete