आओ हँस लें

आओ हँस लें

Friday

ताड़ी बाबा



ल तक बंधू साथ बैठकर
पीते थे तुम ताड़ी
आज गले में माला डाली
बड़ी बढ़ा ली  दाढी
इधर-उधर की बात बनाकर
सबका भविष्य बताते
किस राशी में कल क्या होगा
गूढ़ अर्थ समझाते   
कैसे तुम विद्वान् बन गए
कुछ हमको बतलाओ
कैसे चमके  अपनी किस्मत  
हमको भी समझाओ
कैसे बदला रातोरात  
चोला बाबा धारी
कैसे छूटी रात दिनों की
ताड़ी की बीमारी 
सालों से था जिसका डेरा
वो चुंगी का ढाबा
रातो रात बन गया कैसे
चैनल "ताड़ी बाबा"

-कुशवंश

5 comments:

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. आज का आगरा ,भारतीय नारी,हिंदी ब्लॉगर्स फ़ोरम इंटरनेशनल , ब्लॉग की ख़बरें, और एक्टिवे लाइफ ब्लॉग की तरफ से रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

    सवाई सिंह राजपुरोहित आगरा
    आप सब ब्लॉगर भाई बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई / शुभकामनाएं

    ReplyDelete