आओ हँस लें

आओ हँस लें

Tuesday

हिन्दी ब्लोगिंग




















बंधू इस सन्सार में , भाति-भाति के लोग
मरहम लेकर हांथ में, दिल पर करते चोट
दिल पर करते चोट, रहेंगे निपट अकेले
राम राम जपते फ़िरें अहिरावण के चेले


हिन्दी ब्लोगिंग हो गयी, ठर्रे की दूकान
चार-यार मिलकर पियें, गाली देना शान
गाली देना शान, हमीं हैं बडे खिलाडी
"मेल" हैं सारे हैं कुन्द, स्त्रियां निपट अनाडी 


हम जो कहदें,  उसे सभी बस मानो भाई
मठाधीश हैं हम , करेंगें जग रुश्वाई
करदें जग रुश्वाई, ब्लोग से तुम्हें निकाले
बोटी डालें , चार सडक के कुत्ते पालें


ब्लोग किसी की पुस्तैनी जागीर नही है
ब्लोग किसी को घायल करदे तीर नही है
ब्लोग जगत के कायदे हैं उनको अपनाओ
छुआ छूत की बीमारी को दूर भगाओ.
मन में रखकर नहीं किसी से बैर निकालो
प्यार करो बस प्यार नर्क से इसे बचालो.

2 comments: