चुनाव आये
नेता बोले
मझे फिर जिताओ
मैं अब आपकी
सारी आकान्छाएं
सारी अभिलाषाएं
पूरी करूंगा
पिछले पांच सालों में
आपके लिए कुछ नहीं कर सका
मजबूरी थी
पहले पैरों के नीचे की जमीन जरूरी थी
वो मजबूत हो गयी
अब आपकी बारी है
आपको उठाने की
कमर कस के तैयारी है
किसी और को जीतोगे
मुह की खाओगे
वो भी
मेरी प्रक्रिया अपनाएंगे
पहले स्वयं उठेंगे
फिर आपको उठाएंगे
-कुश्वंश
सही है जी।
ReplyDeleteदरियादिल दिल जनता .....
ReplyDeleteGreat satire...Loving it !
ReplyDelete